Shehnaaz Gill और Diljit Dosanjh की पंजाबी फिल्म Honsla Rakh ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस फिल्म ने सभी पंजाबी फिल्मों के शुरुआती रिकॉर्ड के तोड़ते हुए Box Office पर तीन दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दशहरे पर रिलीज इस फिल्म ने तमाम कोविड प्रतिबंधों और 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के बावजूद जबरदस्त बिजनेस किया है. रिलीज के पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.15 करोड़ था. दूसरे दिन फिल्म ने 5.85 करोड़ की कमाई की थी. रविवार का दिन फिल्म के लिए बेहतर रहा और मूवी के तीसरे दिन की कमाई 6.50 करोड़ रुपये रही.
फिल्म हौंसला रख 15 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रही हैं. शहनाज के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ा है. इस फिल्म ने चंडीगढ़ में पहले ही दिन 36.5 लाख का बिजनेस किया. जबकि, इससे पहले कैरी ऑन जट्टा 2 ने 38 लाख का बिजनेस किया था.
इस फिल्म ने दिल्ली में 51 लाख रुपये का बिजनेस किया है. जो कि Akshay Kumar की फिल्म बेलबॉटम से भी ज्यादा है. बेलबॉटम ने पहले दिन दिल्ली में 35 लाख रुपये की कमाई की थी.