हॉन्ग कॉन्ग में शनिवार को एक बार फिर हंगामा हुआ. बीते सप्ताह लोकतंत्र समर्थकों पर हुए हमले के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने पुलिस को निशाना बनाया. इस दौरान पुलिस की ओर से भी बल का प्रयोग किया गया और भीड़ को तीतर-भीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हॉन्ग कॉन्ग में बीते कई दिनों से उस विधेयक को लेकर धरने प्रदर्शन जारी है जिसमे सरकार ने तय किया है कि कुछ कानूनी मामलों में चीन में प्रत्यर्पण की अनुमति होगी.