हमारे बाल दिन-भर में धूप, धूल, मिट्टी और न जाने कितनी मुश्किलों से होकर गुज़रते हैं. ऐसे में इनका ध्यान रखना और भी ज्यादा ज़रूरी हो जाता है. किसी भी फंक्शन, ज़रूरी मीटिंग या घूमने जाने से पहले हम अपने बाल शैंपू करना नहीं भूलते. लेकिन कई बार कंडीशनर को नज़र अंदाज़ ज़रूर कर देते हैं. बालों को हेल्थी और चमकदार बनाए रखने के लिए हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर करना ज़रूरी है. घर पर बना केमिकल फ्री कंडीशनर बालों के लिए सबसे अच्छा होता है. हम यहां आपको बता रहे हैं कैसे आप घर पर बालों के लिए केमिकल फ्री कंडीशनर बना सकते हैं.
सिरका
सिरका बालों के लिए सबसे अच्छा और सस्ता कंडीशनर होता है. इससे बाल न सिर्फ मुलायम बनते हैं बल्कि मजबूत भी होते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस बालों में शैंपू करने के बाद लगभग एक ढक्कन सिरका मग में लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. अब इस मिश्रण को बालों पर लगा लें. इसे थोड़ी देर बालों पर लगा रहने दें. कुछ देर बाद बालों को सादे पानी से धो लें.
दही और अंडा
दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. साथ ही अंडा बालों को मुलायम व खूबसूरत बनाता है. इसे बनाने के लिए एक बाउल में अंडा डालकर अच्छी तरह फेट लें. अब इसमें दही डालकर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें. इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में पानी से बालों को धो लें. ये बालों के लिए सबसे अच्छा नेचुरल कंडीशनर है.
केला
क्या आप जानते हैं, केला न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. एक पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें. अब इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगा लें. बेहतर होगा आप इसे शॉवर कैप से कवर कर लें और करीबन आधा घंटे के लिए छोड़ दें. अब ठंडे पानी से बालों को धोकर शैंपू कर लें.
एलोवेरा
एलोवेरा से हेयर कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से जेल को निकाल लें. अब 4 चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और लगभग 10 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें.