स्वस्थ होकर 12 दिन बाद AIIMS से डिस्चार्ज हुए गृह मंत्री अमित शाह

Updated : Aug 31, 2020 10:29
|
Editorji News Desk

हल्के बुखार और बदन दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. एम्स ने बयान जारी कर कहा कि गृह मंत्री अब ठीक हो चुके हैं. दरअसल अमित शाह 18 अगस्त को एम्स मे भर्ती हुए थे. 12 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. गौरतलब है कि 2 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 14 अगस्त को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे.

Recommended For You