होली के त्योहार से ठीक पहले बेकाबू होते कोरोना के केसों ने त्योहार की रंगत फीकी कर दी है. देश के कई राज्यों में होली को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं.
दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई तकरीबन सभी राज्य सरकारों ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ त्योहार मनाने की अपील की है.
सबसे पहले बात दिल्ली की करते हैं.
- दिल्ली में पार्कों, बाज़ारों और धार्मिक स्थलों पर समारोह पर रोक है
-इस नियम के पालन के लिए कई टीमें बनाईं गईं हैं
- कानून तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है
यूपी में नोएडा, गाजियाबाद समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में बिना सरकारी मंजूरी के होली मिलन जैसे कार्यक्रमों पर रोक है
हरियाणा सरकार ने भी लोगों को घर में ही होली मनाने की हिदायत दी है
इस बहाने सार्वजनिक उत्सवों पर रोक लगाई गई है
हालांकि उत्तराखंड में नियमों का पालन करते हुए होली मिलन कार्यक्रम हो सकेंगे.
हालांकि बड़े कार्यक्रमों में 100 लोगों को जुटने की इजाजत है
तो छोटे कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग नहीं जुट पाएंगे
जस्थान में रविवार और सोमवार को शाम 4 से 6 बजे के बीच ही होली मिलन कार्यक्रम होंगे
हालांकि एमपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर त्योहार पूरी तरह से बैन हैं।