Corona Positive died after 505 days: 505 दिन तक कोरोना (Corona) से जंग लड़ने के बाद ब्रिटेन (Britain) का एक मरीज जिंदगी की लड़ाई हार गया. ये कोरोना के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला केस बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें| New Covid Guidelines in Delhi: दिल्ली में कोविड की नई गाइडलाइन, जानें नए नियमों को
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की मानें तो ये मरीज कुल 505 दिन कोरोना से पीड़ित रहा और फिर उसकी मौत हो गई. लंबे समय तक वायरस की चपेट में रहने के कारण उसका इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो गया था. कई बार उसके शरीर में नए वैरिएंट भी बने....उसने काफी हिम्मत की लेकिन आखिर में दम तोड़ दिया. इसके पहले आधिकारिक रूप से कोरोना का सबसे लंबा मामला 335 दिन चला था.
ब्रिटेन से सामने आए इस हैरान कर देने वाले केस ने पूरी दुनिया के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल ये कि अगर एक बार कोरोना ने किसी पर अटैक किया हो तो वो उस शरीर से कभी नहीं जाता? कोई वैक्सीन, कोई दवाई उसे खत्म नहीं कर पाती क्या?