भारत में सर्दी सितम ढहा रही है. उत्तर भारत में तापमान 3 से 5 डिग्री के आसपास जाते ही शरीर कंपकंपा उठता है और जनजवीन पटरी से उतर जाता है, लेकिन हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताते हैं, जहां माइनस 50 डिग्री में भी जिंदगी सामान्य तरीके से चलती रहती है.
रूस (Russia) का (yakutsk) याकुत्स्क शहर जिसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर भी (world's Coldest Place) माना जाता है. यहां इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है, कि पलकों पर बर्फ जम जाती है. यहां हालात ऐसे होते हैं कि एक तरफ जहां दुनिया में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन यहां का पारा माइनस में रहता है. ये शहर साल के ज्यादातर दिन बर्फ से ढंका रहता है. यहां के लोगों को औसतन -40 डिग्री में रहने की आदत है, मॉस्को से 5000 किमी दूर पर बसे उत्खनन के लिए प्रसिद्ध इस शहर के लोगों ने माइनस डिग्री में रहना सीख लिया है और उनके लिए ये ठीक वैसा है, जैसा आपके लिए जाड़े की ठंड.
यहां भी क्लिक करें: London Police: लंदन के एक पुलिस वाले का कबूलनामा, 12 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म