तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) स्थित एक कोर्ट ने 16 नवंबर को एक इस्लामिक उपदेशक को 8,658 साल की सजा सुनाई है. जाहिर आप इसे सुनकर सोचेंगे की ऐसा कैसा हो सकता है? लेकिन यह सही हैं, आइए हम आपको बताते पूरा मामला क्या है? इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक, अदनान ओकतार (Adnan Oktar) नाम का एक शख्स टीवी पर उपदेश देता था. इस दौरान उसके चारों तरफ कई महिलाएं मौजूद रहती थीं और वो उन्हें 'किटेन्स (kittens)' कहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये उपदेशक वैसे तो परंपरा और रूढ़िवादी विचारों पर ‘ज्ञान’ देता था, लेकिन उसके आसपास मौजूद महिलाएं मॉडर्न कपड़ों, जैसे कि शॉर्ट्स इत्यादि में नजर आती थीं.
साल 2018 में अदनान के एक विला पर पुलिस ने छापेमारी कर इस्लामिक नेता और उसके सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने खुलासा किया था कि वह इस्लामिक पंथ के नेता के रूप में एक आपराधिक गिरोह चलाता था. उसके ऑनलाइन A9 टीवी चैनल को भी बंद कर दिया गया था. जनवरी 2021 में अदनान को 10 अलग-अलग आरोपों में दोषी ठहराया गया था. इसमें आपराधिक गिरोह चलाना, राजनीतिक और सैन्य जासूसी में शामिल होना, नाबालिगों का यौन शोषण, बलात्कार, ब्लैकमेल और टॉर्चर करने जैसे अपराध शामिल है.
अब इस्तांबुल हाई क्रिमिनल कोर्ट ने यौन अपराध समेत अन्य आरोपों को लेकर ओकतार को 8,658 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने ये भी कहा कि धर्म प्रचारक कई लोगों को कैद करके रखता था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोर्ट ने 10 अन्य लोगों को भी 8,658 साल की सजा दी है. ओकतार ऑनलाइन ए9 टेलीविजन चैनल पर धार्मिक भाषण देता था और वो अपने कार्यक्रमों को लेकर कुख्यात है. तुर्की के धार्मिक नेताओं ने उसकी कई बार निंदा की है.
ये भी पढ़ें: Pollution Update: बिहार में प्रदूषण की मार, कई जिलों में AQI 400 के पार, जानें दिल्ली-NCR का हाल