दुनियाभर में 'सबसे गंदे शख्स (World Dirtiest Man) के नाम से मशहूर 94 साल के ईरानी नागरिक अमौ हाजी (Iranian citizen Amou Haji) की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमौ हाजी (Amou Haji) बीते 60 वर्षों से नहीं नहाए (Bath) थे. खबर के मुताबिक ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में रविवार को अमौ हाजी ने आखिरी सांस ली.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: नशे में धुत शख्स का उत्पात, खुद की बाइक में लगाई आग और पुलिस चौकी में घुसकर मचाया तांडव
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले गांववालों ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर नहा दिया था. इतने सालों बाद नहाने के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई और बीते दिनों उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीमार होने के डर से नहाने से परहेज करते थे. उन्हें लगता था कि सफाई उन्हें बीमार कर देगी. वो अविवाहित थे और अकेले रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक अमौ हाजी सड़क किनारे मरे जानवरों को खाते थे और एक साथ पांच सिगरेट जलाकर पी जाते थे.
इसे भी पढ़ें: UP News: मोबाइल चोरी के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर युवक को खंभे से बांधा, बेरहमी से की पिटाई
कहा जाता है कि उनके जिंदा रहते हुए कई विशेषज्ञ अमौ हाजी के पास ये जानने आए कि उनके शरीर में कोई परजीवी तो नहीं है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि उनके शरीर में कोई बीमारी नहीं निकली.