इमरान खान (PM Imran Khan) को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court ) से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है तो नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना चाहिए. ऐसे में यह जान लें कि पाकिस्तान में इमरान खान को सरकार बनाने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी?
पाकिस्तान में कुल सांसदों की संख्या है 342.. यानी कि किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 172 सांसद चाहिए. फिलहाल इमरान खान के साथ 142 सांसद हैं.
देखते हैं इमरान को किन पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है. इमरान की पार्टी PTI यानी कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कुल 133 सांसद हैं. जबकि PMLQ के चार सांसद, GDA के तीन सांसद, BAP के एक और AML के 01 सांसद हैं. ये सभी इमरान खान के साथ हैं.
वहीं इमरान के खिलाफ यानी कि विपक्ष में कुल 199 सांसद साथ हैं. PML(N) के पास 84, PPP के पास 56, MMA के पास 15, MQM(P) के पास 07 और अन्य के 37 सांसद हैं. संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार शहबाज शरीफ हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक आज सुबह 10 बजे पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. ऐसे में इमरान खान के लिए अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है...