पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले बुधवार को कहा कि उनके पास विपक्ष के लिए एक "सरप्राइज" है. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेहद विश्वास भरे लहजे में इमरान ने कहा कि वह जीतेंगे. इमरान के खिलाफ 25 से 28 मार्च के बीच नेशनल असेंबली में नो कॉन्फिडेंस मोशन पर वोटिंग हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान सरकार अल्पमत (Imran government is in minority) में है लेकिन खुद इमरान ने ताजा बयान से सभी को चौंका दिया है. बुधवार को इमरान ने कहा- मेरा इस्तीफा मांगने वाले सुन लें... मैं आखिरी बॉल तक खेलने का हुनर रखता हूं. इस्तीफा नहीं दूंगा, मेरे पास तुरुप का इक्का है. दुनिया इसे देखकर हैरान रह जाएगी.
इमरान ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए ये कहा. इमरान ने कहा कि विपक्ष, अपने पाले के वोटों को खोकर चौंक जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने सभी पैंतरे आजमा चुका है, अब मेरे पास उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज है.
पीएम इमरान ने जोर देकर कहा कि वह अपना इस्तीफा नहीं देंगे... बाद के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- "क्या मुझे लड़ाई खत्म होने से पहले ही लुटेरों के दबाव में हार मान लेनी चाहिए?"
देखें- Pakistan में 'तख्तापलट' का काउंटडाउन शुरू! सेना-मौलाना दोनों के निशाने पर इमरान...