Viral Video: अमेरिका (America) के हवाई (Hawai) के कैलुआ-कोना में समुद्र किनारे शनिवार को एक शादी हो रही थी तभी पानी की उंची लहरें शादी के लिए लगे सेट के अंदर आ गई. लहरें इतनी भयावह थीं कि वहाँ रखी मेज कुर्सियां सब पानी में बहने लगीं. इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कैसे यहां पानी की उंची लहरें जश्न के माहौल पर पानी फेर रही हैं. यहां बिखरे टेबल और चेयर पानी में भीग चुके हैं.
ये भी पढें: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, लोकसभा में राहुल शेवाले होंगे फ्लोर लीडर
द गार्डियन न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़ हवाई में पली बढ़ी लेखिका सारा एकरमैन इस शादी में शामिल थीं जिन्होंने लहरों को कैमरे में क़ैद करने का काम किया. उन्होंने बताया कि लहरें बहुत भयावह थीं. जब लहरें आईं तो वहाँ लगी कुर्सी मेज बह गई. उन्होंने बताया कि ये शादी शुरू होने से क़रीब पाँच मिनट पहले हुआ. उसने सबको डरा डरा दिया था.
ये भी पढ़ें: NEET 2022 Exam Scam: नीट परीक्षा घोटाले में बड़ा खुलासा, 20 लाख में बेची गई एक सीट- CBI सूत्र