Viral video: स्काई डाइविंग के बाद पैराशूट का रोमांच आपके भी बकेट ड्रीम का हिस्सा रहा होगा लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे...जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पैराशूट के रोमांच को किसी बड़े हादसे में तब्दील होते देखा जा सकता है. हुआ यूं कि वीडियो में दिख रहा ये शख्स पैराशूट से नीचे लैंड कर रहा था कि तभी तेज हवा की वजह से पैराशूट की रस्सी उलझ गई और देखते ही देखते पैराशूट आसमान से तेज स्पीड में नीचे गिरने लगा. ये नजारा ऐसा लगा मानो किसी ने कोई सामान धरती की ओर फेंक दिया हो. गनीमत ये रही कि ये शख्स बैग में रखे दूसरे इमरजेंसी पैराशूट को खोलने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़े - Himachal Landslide: कुल्लू में भयानक भूस्खलन से ढह गए एक साथ कई मकान, देखिए Video