रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में लाखों लोगों के दर्द को बयां करते हुए पोप फ्रांसिस (Pope Francis) रोने लगे. इस दौरान उन्होने लोगों की जिंदगी और उनकी परेशानियों के बारे में बताया और भावुक हो गए. दरअसल पोप फ्रांसिस मध्य रोम में एक प्राथना सभा में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होने युद्ध को मानवता की बड़ी हार करार दिया.
ये भी देखें: शराब के नशे में पुतिन का वीडियो वायरल, बताया यूक्रेन पर क्यों किया हमला?
डेलीमेल की खबर के मुताबिक,पोप की आवाज बात करते-करते कांपने लगी और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भावुक होते हुए महसूस भी किया.पोप को इस कदर भावुक होते देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और भाषण को पूरा करने का आग्रह किया.
ये भी देखें:अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड में हुआ इंसाफ, पुलिस अधिकारी को मिली सजा
पोप ने इस दौरान कहा कि यूक्रेन जंग बहुत बड़ी पीड़ा रही है. ये इंसानियत-मानवता के लिए बड़ी हार है.इस जंग की शुरुआत से पोप फ्रांसिस लगातार पब्लिक स्तर पर यूक्रेन का जिक्र कर मॉस्को की लगातार आलोचना करते दिखे हैं.