USA: अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित झील के ऊपर मंगलवार को दो विमानों (Two planes collided over a lake in Florida) के टकराने से 4 लोगों की मौत (4 killed) हो गई. ‘विंटर हेवन” स्थित लेक हार्ट्रिज में हुए इस हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिये एक सर्च अभियान शुरू किया गया है. दरअसल इस हादसे में एक “पाइपर जे -3 क्यूब सीप्लेन” और “चेरोकी पाइपर 161 फिक्स्ड-विंग” (Piper J-3 Cub Seaplane and Cherokee Piper 161 Fixed-Wing) विमान दोपहर दो बजे के आसपास टकरा गए.
पॉल्क काउंटी शेरिफ ग्रैडी जुड (Polk County Sheriff Grady Judd) ने बताया कि कई बचाव कर्मियों के मुताबिक जहां एक विमान लगभग 21 फीट पानी के नीचे डूब गया, वहीं दूसरा आंशिक रूप से जलमग्न था. बचावकर्मियों ने विमानों से चार शव निकाले.