Khalistani: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) के समर्थन में अमेरिका के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर (Times Square Protest) में विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारों के साथ यहां रैली निकाली.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, केले और अंगूर के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'अमृतपाल सिंह को आजाद करो' को तख्तियां हाथों में ले रखी थीं. वहीं भारत ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर विरोध जताया है और कहा है की सिर्फ आश्वासन नहीं बल्कि प्रदर्शन में शामिल लोगों पर कार्यवाई होनी चाहिए. बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार चल रहा है.