US News: 200 साल पुराने पेड़ को बचाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, देखें वीडियो...

Updated : Jul 22, 2023 13:59
|
Editorji News Desk

US News: प्रकृति प्रेम में कुछ लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. दरअसल एक काफी पुराने देवदार के पेड़ को कटने से बचाने के लिए वाशिंगटन के सिएटल शहर (seattle, washington) में कुछ पर्यावरण एक्टिविस्ट्स (environmental activists) ने अनोखा तरीका (unique way) अपनाया है. सभी एक्टिविस्ट्स ने पेड़ को ही अपना अस्थायी घर (temporary home) बना लिया है और उसपर रह रहे है. 

ये भी पढ़ें : US Navy: अमेरिका में पहली बार महिला बनेगी नौसेना प्रमुख, बाइडेन ने किया ये ऐलान

यह सभी सिएटल शहर के पर्यावरण कार्यकर्ता हैं जो इस पेड़ को कटने से बचाने  के लिए उसपर अस्थायी रूप से अपना आशियाना बना लिया है. हालांकि इन कार्यकर्ताओं को पेड़ की वास्तविक उम्र नहीं पता है, लेकिन कार्यकर्ताओं का अनुमान है कि यह 200 वर्ष तक पुरानी हो सकती है. 

यह सभी कार्यकर्ता एक पुराने, घने देवदार के पेड़ पर रह रहे है. इस पश्चिमी लाल देवदार पेड़ को "लूमा" कहा जाता है, जो लगभग 80 फीट लंबा है, और इसके तने  4 फीट है. इस पेड़ के पुरातात्विक महत्त्व होने की बात भी कही जा रही है. 

स्नोक्वाल्मी इंडियन जनजाति इस पेड़ को इसके पुरातात्विक महत्व के लिए भी संरक्षित करने की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि मूल अमेरिकियों ने इसे एक निशान मार्कर के रूप में पीढ़ियों पहले इसकी शाखाओं को आकार दिया था. 

पेड़ को बचाने के लिए एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने कहा कि "हमें इस पेड़ को कटने से बचाना है. हमें जीतना ही होगा क्योंकि लूमा के कटने से सिएटल में हर दूसरे पेड़ को काटने के लिए माहौल तैयार हो जायेगा. आपको बता दें कि यह सभी कार्यकर्ता बीते 14 जुलाई से इस पेड़ पर निवास कर रहे है और हर कार्यकर्ता को पेड़ पर कई दिनों की शिफ्ट करनी पड़ रही है.

पेड़ एक विकास स्थल पर है जहां एक सिंगल परिवार के घर को दो पार्सल के बीच बांटा हुए छह आवास इकाइयों से बदला जा रहा है. शहर द्वारा साइट और प्रस्ताव का सर्वेक्षण करने के बाद, उसने निर्णय लिया कि नए आवास को समायोजित करने के लिए पेड़ को हटाने की आवश्यकता है.

निर्माण और निरीक्षण विभाग के प्रवक्ता ब्रायन स्टीवंस ने कहा कि पड़ोसी जिन प्रारंभिक योजनाओं का हवाला दे रहे हैं, वे पूर्ण सर्वेक्षण किए जाने से पहले प्रस्तावित की गई थीं और पेड़ की जड़ों के विस्तार को दिखाने के लिए सटीक नहीं थीं. उन्होंने आगे कहा कि शहर हटाने की अनुमति रद्द नहीं कर सकता.

स्टीवंस ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि पेड़ को हटाया जाएगा या नहीं क्योंकि भूमि मालिक और वाशिंगटन पुरातत्व और ऐतिहासिक संरक्षण विभाग के बीच नए समन्वय की आवश्यकता है. लेकिन विभाग ने ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया. 

Save the tree

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?