US shot down China's 'spy balloon': अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों से अपनी सीमा में उड़ रहे चीन के 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) के आदेश के बाद अमेरिकी सेना (US Army) के विमान ने समुद्र के ऊपर इस गुब्बारे को गिरा दिया, और अब अमेरिकी सैनिक मलबा इकट्ठा करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Reaction on Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' पर क्या बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इस गुब्बारे को गिराने से पहले आसपास के तीन एयरपोर्ट और एयरस्पेस को बंद करवा दिया गया था. राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को ही पत्रकारों को बताया था कि हम इस गुब्बारे को गिराने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह गुब्बारा 60000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिसका आकार तीन स्कूल बसों के बराबर था.