अमेरिका के लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई गोलाबारी में तीन लोगों की मौत का समाचार है. इस अंधाधुंध फायरिंग में हमलावर के भी ढेर होने की बात कही जा रही है जबकि एक अन्य शख्स घायल हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंपस में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल बन गया था. छात्रों और स्टाफ ने गोलीबारी से बचाने के लिए खुद को कमरों में बंद कर लिया जिन्हें बाद में पुलिस ने बाहर निकाला.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालाते हुए हालातों पर काबू पाया. लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर कॉल आई थी.
शेरिफ मैकमाहिल ने बताया कि गोलीबारी का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
Noida: नोएडा में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार