कनाडा (Canada) के आसमान में दिखे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Flying Object) को अमेरिका के फाइटर जेट (US Fighter jet) ने मार गिराया है जिसकी जानकारी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने ट्वीट करके दी. ट्रूडो ने ट्वीट किया कि हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आसमान में दिखा था जिसे मैंने मार गिराने का आदेश दिया.
एयर स्पेस में इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखे जाने के बाद ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच बातचीत भी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा की सेना अब इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के मलबे का विश्लेषण करेगी.