US Presidential race:अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली (Nikki Haley) ने बाइडन प्रशासन की विदेश नीति पर सवाल खड़े किये हैं. उनका कहना है कि विदेश भेजे जा रहे फंडिंग से एंटी अमेरिकन देशों की मदद भी हो रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट में एक ओपिनियन लेख में उन्होंने बताया कि किस तरह अमेरिका हर साल 46 अरब डॉलर खर्च कर रहा है, जो कि चीन, (China) पाकिस्तान (Pakistan) और इराक जैसे देशों को जा रही है। उन्होंने कहा, "मैं अपने दुश्मनों को मदद के तौर पर भेजी जा रही फंडिंग को पूरी तरह रोक दूंगी. उनका कहना है कि बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान सैन्य सहायता भेजना जारी रखा है और अमेरिकी टैक्सदाताओं का पैसा अभी भी चीन के पास जलवायु परिवर्तन जैसे विषय से जुड़े कार्यक्रमों के नाम पर जा रहा है"
Weather Today: उत्तर भारत में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, अब होगी इन राज्यों में बारिश
उन्होंने कहा, "हम बेलारूस तक को मदद भेजते हैं, जो कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सबसे करीबी दोस्त है. हम कम्युनिस्ट देश क्यूबा को भी मदद भेजते हैं, जहां की सरकार हमें आंतकवाद का सरगना करार देती है." हेली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और इराक को मदद भेजी जाती है, जहां अमेरिका का विरोध होता है और आतंकी संगठन सक्रिय हैं.