US presidential election: अमेरिका (US) में अगले साल होने वाले चुनाव पर भारत की भी खास नजर रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि निक्की हेली (Nikki haley) के बाद अब भारतीय मूल के एक और अमेरिकी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ अब रिपब्लिकन पार्टी की ओर भारतीय मूल के दो लोग राष्ट्रपति के लिए नामांकन रेस में शामिल हो चुके हैं. तो आइए जानते हैं कि 37 साल के विवेक रामास्वामी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
ये भी पढ़ें: UP Budget: CM योगी ने की बजट की तारीफ, कहा- इकॉनमी को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने की रखेगा नींव
कौन हैं विवेक रामास्वामी?
37 साल के विवेक का जन्म अमेरिका के ओहियो में हुआ
माता-पिता भारत के केरल से आकर US में बस गए थे
पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और मां मनोचिकित्सक
विवेक ने हावर्ड और येले यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की
हेल्थ केयर और तकनीकी क्षेत्र के बड़े उद्यमी
एक बायोटेक कंपनी के मालिक, करीब 500 मिलियन $ की संपत्ति
Woke Inc के लेखक और स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट के को-फाउंडर