संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की पूर्व राजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं. भारतीय मूल की निक्की हेवी फरवरी में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 2024 में कराया जाएगा.
आपको बता दें कि निक्की हेली अमेरिका में साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं.पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद 51 वर्षीय हेली चुनावी दौड़ में दूसरी प्रमुख उम्मीदवार बनने की ओर अग्रसर हैं .यदि हेली वाकई चुनाव लड़ने की घोषणा करती हैं तो वो एक बदलाव का प्रतिनिधित्व करेंगी .2017 में ट्रम्प ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए चुना था.