Emergency Contraceptive Pills: गर्भनिरोधक गोलियों की मांग में अचानक इतनी बड़ी बढ़ोतरी हो जाए कि Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को इसकी सप्लाई पर लिमिट सेट करनी पड़े. ऐसा ही कुछ हो रहा है अमेरिका में. जहां अबॉर्शन कानून में बदलाव के बाद अचानक गर्भनिरोधक गोलियों की डिमांड बढ़ी है.
इसे देखते हुए Amazon और ऑनलाइन दवा सप्लाई करने वाली कुछ दूसरी कंपनियों ने इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों के ऑर्डर लेना सीमित कर दिया है. कंपनियों ने टीवी चैनल CNN से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें| America Women Protest: अमेरिका में महिलाओं का Sex Strike का ऐलान, जानें किस कानून कर रही हैं मांग?
इमरजेंसी गर्भनिरोक गोलियों का सेवन कब?
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों ने घबराहट में इमरजेंसी गर्भनिरोक गोलियों के ज्यादा ऑर्डर करने शुरू कर दिए, जिससे समस्या पैदा हुई. बता दें कि आम तौर पर महिलाएं इन गोलियों का सेवन तब करती हैं, जब वे गर्भनिरोधक टैबलेट खाना भूल जाती हैं या फिर यौन संबंध के दौरान कंडोम क्षतिग्रस्त हो जाता है. इमरजेंसी पिल खाने से गर्भपात नहीं होता है, बल्कि गर्भधारण की संभावना खत्म हो जाती है.