US Nine soldiers killed : अमेरिका के केंटकी में दो U.S. Army Blackhawk helicopters आपस में टकरा गए. इस भीषण हादसे में 9 सैनिकों की जान चली गई. गुरुवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई. केंटकी में एक ट्रेनिंग के दौरान ये घटना हुई.
हादसा अमेरिकी समयानुसार रात करीब 10 बजे हुआ था. आर्मी बेस फोर्ट कैंपबेल के पश्चिम में ट्रिग काउंटी में ट्रेनिंग के दौरान ये घटना हुई.
सभी 9 सैनिक, 101वें एयरबोर्न डिवीजन में फोर्ट कैंपबेल पर तैनात थे. उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में पांच और चार लोग थे और ये काफी अहम अधिकारी थे.
ये भी देखें- Fire in Mexico: मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर पर बने डिटेंशन सेंटर में लगी आग, 39 लोगों की जिंदा जलकर मौत