US Nikki Haley : भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (Nikki Haley) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर एक पिंजरा भेजने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ट्रंप की टीम ने उन्हें एक पिंजरा भेजा.
अमेरिका की राजदूत ने कहा कि रविवार को ट्रंप के प्रचार अभियान ने आयोवा में हेली के होटल के कमरे के बाहर पक्षियों के खाने के साथ ही एक पिंजरे को छोड़ दिया, जहां वह चुनाव प्रचार कर रही थीं.
हेली ने पिंजरे की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘एक दिन के अभियान के बाद यह संदेश मेरे होटल के कमरे के बाहर मेरा इंतजार कर रहा है.’
ट्रंप ने भी हेली पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर हेली को 'बर्डब्रेन' कहते हुए एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा, 'मैं पक्षी के समान दिमाग वाली निक्की हेली के लिए कभी नहीं जाऊंगा. बर्डब्रेन के पास काम करने के लिए न कोई प्रतिभा है और न ही कुछ. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है.’
इसे भी पढ़ें- ट्रंप को कोर्ट का आदेश- पॉर्न स्टार स्टॉर्मी को दें 33 लाख रुपये
बता दें कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली व्हाइट हाऊस के लिए जो बाइडेन को हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं. दो बार जीओपी की बहस जीत चुकी निक्की की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.