US News : अमेरिका (America) की बाल्टीमोर के मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी (Morgan State University) में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मंगलवार को यहां पर मास शूटिंग हुई. इस दौरान फायरिंग में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. बाल्टीमोर की पुलिस का कहना है कि शूटर कैंपस में ही काफी एक्टिव था.
पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हम सभी लोगों को जगह-जगह आश्रय लेने और घटनास्थल से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता वर्नोन डेविस ने बताया कि कम से कम चार लोगों को गोली मारी गई है.