US kills ISIS leader: अमेरिकी रक्षा विभाग का कहना है कि सीरिया के भीतर अमेरिका के ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के एक शीर्ष नेता मारा गया है. रक्षा विभाग का कहना है कि इस घटना के कुछ ही घंटों पहले सीरिया के पश्चिमी हिस्से में रूसी लड़ाकू विमानों (russian fighter jets) ने अमेरिका के एमक्यू-9 रीपर ड्रोनों (MQ-9 Reaper drones) को बहुत परेशान किया था.
अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रीपर ड्रोन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए उड़ान भर रहे थे, उसी वक्त रूसी लड़ाकू विमानों ने करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान किया. अधिकारी ने बताया कि उसके तुरंत बाद ड्रोनों ने अलेप्पो क्षेत्र में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे उसामा अल-मुहाजिर (Usama al-Muhajir) को निशाना बनाया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हनाले से बताया है कि उक्त अधिकारी को इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बयान देने का अधिकार प्राप्त नहीं है और उन्होंने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सैन्य अभियान से संबंधित जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त अल-मुहाजिर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में था, वैसे सामान्य रूप से वह देश के पूर्वी हिस्से से अपनी गतिविधियां चलाता था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि कैसे की है कि मारा गया व्यक्ति अल-मुहाजिर है.
अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमले में किसी असैन्य नागरिक के मारे जाने का कोई संकेत नहीं है. सेना किसी असैन्य नागरिक के घायल होने का पता लगा रही है.
अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन शिकायत की थी कि रूसी लड़ाकू विमान उसके ड्रोनों को परेशान कर रहे हैं.