अमेरिका (America) के लोवा (Iowa) से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसके पिता सीरियल किलर (Serial Killer) थे और उन्होंने 50 से अधिक महिलाओं की हत्या की थी. इस हैरान कर देने वाले खुलासे के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है.
पिता ने 50 से ज्यादा हत्याएं कीं
45 साल की लूसी स्टडी ने बताया कि उसके पिता ने 50 से ज्यादा हत्याएं कीं और मृतक महिलाओं के लाशों को कुंए में दफना दिया. बेटी का दावा है कि उसके पिता ने शराब पीकर इन हत्याओं को अंजाम दिया.
अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा मर्डर करने वाले शख्स
FBI ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि डोनाल्ड की मौत साल 2013 में 75 साल की उम्र में हो गई थी. वहीं, पुलिस अधिकारियों का माना है कि डोनाल्ड की करतूत अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा मर्डर करने वाले शख्स में से एक है.
महिलाओं को लालच देकर फार्म हाउस पर बुलाता था शख्स
वहीं, पुलिस अधिकारियों का मानना है डोनाल्ड इन महिलाओं को लालच देकर लोवा में मौजूद फार्म हाउस पर बुलाता था और फिर घटना को अंजाम दिया करता था. वहीं इस मामले में अब स्थानीय पुलिस भी बेटी के बयान को सही मान रही है.