ब्राजील (Brazil) में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के हजारों समर्थकों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और मंत्रालयों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो वायरल हैं जिसमें उन्हें ब्राजील के झंडे लेकर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों (Protestors) को शांत कराने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और संसद भवन के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया. इस घटना में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने घटना के बाद कहा कि हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी ब्राजील में हुई हिंसा पर चिंता जताई है. मालूम हो कि ब्राजील में बीते साल हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही राजनीतिक संकट कायम है. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में लूला विजयी हुए थे लेकिन बोल्सोनारो समर्थकों ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को मानने से इनकार कर दिया था.