यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia and Ukraine Crisis) को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( Human Rights Council ) में भी रूस का भारी विरोध हुआ. दरअसल UNHRC में जैसे ही रूसी विदेश मंत्री सर्गी लैवरोव ( Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) ने अपना संबोधन शुरू किया, उनके संबोधन को बीच में छोड़कर 100 से ज्यादा राजनयिक (diplomats walkout) बाहर चले गए. इनमें ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस के राजनयिक भी शामिल थे
रूसी विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में युद्ध के लिए यूक्रेन (Ukraine) को जिम्मेदार बताया और दावा किया कि कीव परमाणु हथियार (atom bomb in russia) पाना चाहता है. हालांकि ये तस्वीर रूस को ये बताने के लिए काफी है कि आज पूरी दुनिया सिर्फ और सिर्फ शांति चाहती है. विश्व युद्ध (world war 3) से बचने के लिए शांति और बातचीत ही एक एक मात्र रास्ता है