यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Attack on Ukraine) के बाद दोनों मुल्कों में शांति को लेकर भी बातचीत जारी है. दो दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों में मानवीय कॉरिडोर (Humanitarian Corridor) बनाने पर सहमति बनी थी. इन सब घटनाक्रमों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि युद्ध में रूस के 10 हजार सैनिकों को या तो मार गिराया गया या पकड़ लिया गया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि देश के लोग लगातार मुकाबला कर रहे हैं. जेलेंस्की ने ताजा हालात को लेकर अलबानिया के प्रधानमंत्री से भी बात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ये भी जोड़ा कि हम जंग खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर जारी किए वीडियो में जल्द युद्ध खत्म होने की उम्मीद जताई.
बता दें कि यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) के दसवें दिन रूस ने अस्थायी सीज़फायर (Ceasefire) की घोषणा की. रूस ने कहा कि वह नागरिकों को निकलने के लिए मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों से सुरक्षित कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की.
इस बीच, यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस को Council of Baltic Sea States से निलंबित कर दिया है. उधर, सिंगापुर ने भी रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया है.