यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भाषण में रूस के सैनिकों से अपील की है कि "अपनी जिंदगी को बचाएं और वापस चले जाएं". उन्होंने रूस से सीजफायर करने की अपील की है. ज़ेलेंस्की की ये अपील, यूक्रेन और रूस की प्रस्तावित बातचीत शुरू होने से कुछ देर पहले आई. पांचवे दिन में प्रवेश कर चुके रूस-यूक्रेन युद्ध में ज़ेलेंस्की ने 'तुरंत' यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता देने की मांग भी की है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम मिलिट्री अनुभव रखने वाले कैदियों को भी रिहा करेंगे, बशर्ते वे रूस के खिलाफ जंग में शामिल होना चाहें. उन्होंने कहा कि बातचीत से समाधान की संभावना कम है, यूक्रेन सरेंडर नहीं करेगा. वहीं, रूस ने भी सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि लोग कीव को खाली कर दें. इस बात से ही आशंका तेज हो गई है कि वह कीव पर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के इस बयान से बेलारूस में दोनों देशों की बातचीत से किसी भी तरह के ठोस नतीजे की उम्मीदों पर संदेह भी पैदा हो गया है.
वहीं, भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि देश में रिफ्यूजी 4 लाख के पार पहुंच चुके हैं. अगर युद्ध नहीं रुका तो यह आंकड़ा 70 लाख पहुंच सकता है. बॉर्डर पर लंबी कतारें हैं. लाखों यूक्रेनी बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे हैं.