Russia-Ukraine war: रूस ने बीते 24 घंटों में यूक्रेन के सैन्य ठिकानों (military bases) पर कई बड़े हमले किए. रूस ने शनिवार को यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा (Odessa) पर रॉकेट बरसाए और हवाईअड्डे के रन-वे (runway) को तहस-नहस कर दिया. ओडेसा के गवर्नर ने इस खबर की पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा कि क्रूज मिसाइलों (Cruise missile) से हमले में हवाई पट्टी को भारी नुकसान पहुंचा है. अब ओडेसा हवाई अड्डे का रन-वे इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया है. उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार को यूक्रेन के 17 सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 200 से अधिक यूक्रेनियन मारे गए. लेकिन यूक्रेनी नेताओं ने इस पर जवाब नहीं दिया.
इसके साथ ही रूसी हमले में काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह भी क्षतिग्रस्त हो गया है. रूस ने यूक्रेनी सेना के 23 बख्तरबंद वाहनों को भी नष्ट कर दिया है. ये रॉकेट रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे गए थे. यूक्रेनी सेना ने मकानों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित निकाला है.
यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूस का डोनबास हमला सफल नहीं हो पाया है. क्योंकि, अमेरिका ने 12 फ्लाइट से हथियार भेजकर उसकी ताकत बढ़ा दी है.