Ukraine Russia War : यूक्रेन में रूसी हमले के छठे दिन देशभर से दर्दनाक वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं बम से धमाके हो रहे हैं, कहीं टैंकों को गोले दागे जा रहे हैं. एक से बढ़कर एक वीभत्स हमले के वीडियो दुनिया तक पहुंच रहे हैं.
बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तेवर अभी भी सख्त बने हुए हैं. वहीं यूक्रेन की सेना जंग में पूरी तरह से मुकाबला कर रही है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भी इस मामले पर गंभीर चर्चा हो रही है. हालांकि रूस की ओर से युद्ध में परमाणु बम के इस्तेमाल की आशंका के बाद फिलहाल यूक्रेन इस जंग में जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें:TOP 10: खारकीव में एक छात्र की मौत, अभी फंसे हैं और 4000...देखें मंगलवार की हर बड़ी ख़बर