यूक्रेन के साथ जारी जंग के छठे दिन रूस ने हमले और तेज कर दिए है. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें रूस की सेना ने जोरदार धमाका किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका खारकीव में मंगलवार को ही हुआ है. जिसकी चपेट में आकर पूरी की पूरी इमारत ही नेस्तनाबूत हो गई.
दरअसल यूक्रेन में जारी जंग को लेकर रूस अब आर-पार के मूड मे हैं. खबर ये है कि रूस ने अबतक का अपनी सबसे बड़ा सैन्य काफिला राजधानी कीव की ओर रवाना कर दिया है. ये विस्फोट उसी के रास्ते में किया गया है.