Ukraine- Russia war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की सीमा पर भारतीय छात्रों (Indian students) की पिटाई का मामला सामने है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. बड़ी बात ये है कि यूक्रेन के सैनिकों पर ही भारतीय छात्रों को पीटने का (harassed and beaten up) आरोप लगा है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर का है. जहां लोगों को चिल्लाते हुए और एक व्यक्ति को यह कहते सुना गया कि लड़कियों को भी पीटा जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पर कथित रूप से परेशान भारतीय छात्रों ने दावा किया कि उन्हें यूक्रेन बॉर्डर पार कर पोलैंड में एंट्री की अनुमति नहीं है. उनके साथ भेदभाव हो रहा है. NDTV की रिपोर्ट में एक छात्रा के हवाले से कहा गया है कि महिला छात्रों को उनके बालों से घसीटा गया और रॉड से मारा गया. उसने कहा कि कुछ छात्रों को चोटें आईं, और यहां तक कि फ्रैक्चर भी हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने दावा किया कि पोलैंड जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद वह अपने छात्रावास वापस जा रही थी.
भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन की सीमाओं पर टीमों को भेजा है. कुछ फ्लाइट्स पहले ही यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर पड़ोसी देशों के रास्ते से भारत में आ चुकी हैं, लेकिन अब भी कई भारतीय वहां फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है.