यूक्रेन-रूस मसले (Ukraine Russia Crisis) पर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा का 11वां इमर्जेंसी सेशन बुलाया गया. बैठक में UNGA ने सभी पक्षों से तुरंत संघर्ष विराम की अपील की. बातचीत से समाधान निकालने की बात कही गई.
UN Secretary-General António Guterres ने कहा कि बढ़ती हिंसा की वजह से नागरिकों की मौत हो रही है. सैनिकों को बैरक में लौटना चाहिए, आम लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शांति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है.
वहीं, यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि अभी तक देश के 352 नागरिकों ने युद्ध में जान गंवाई है, जिसमें 16 बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि ये नंबर लगातार बढ़ रहे हैं. यूक्रेन के प्रतिनिधि ने बताया कि रूस पक्ष से लगभग 1 हजार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हम रूस से बिना शर्त अपनी सेना वापस लेने की मांग करते हैं.
उधर, रूस ने अपने हमले पर पक्ष रखते हुए कहा कि यूक्रेन और जॉर्जिया द्वारा नाटो में शामिल होने की योजना बन रही थीं. ऐसा रूस विरोधी यूक्रेन बनाने के लिए था. NATO में शामिल होना एक रेड लाइन है और इसीलिए हम प्रतिक्रिया के लिए मजबूर हुए.
वहीं, रूस की समाचार वेबसाइट Sputnik के हवाले से खबर आई कि रूस की यूक्रेन पर कब्जे की कोई योजना नहीं है.
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने यूरोपियन यूनियन में मेंबरशिप के लिए ऐप्लिकेशन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यूक्रेन की संसद ने जानकारी दी.