रूस के साथ (Russia-Ukraine War) जारी जंग के बीच यूक्रेन ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिससे भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं. दरअसल यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने एक फोटो साझा की है...इस ट्वीट में धुएं के गुबार के ऊपर कथित तौर पर देवी काली (Goddess Kali) की एक तस्वीर दिखाई गई है. तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही है. साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला है. ट्विटर हैंडल @DefenceU ने "वर्क ऑफ आर्ट" (work of art) कैप्शन के साथ तस्वीर को पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: 171.50 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक नए रेट
हालांकि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने गुस्से में प्रतिक्रियाएं दी थी और फोटो को हटाने की बात कही थी. लोगों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. विरोध बढ़ने पर रक्षा मंत्रालय ने इस तस्वीर को हटा लिया.
मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया
यूक्रेन के डिफेंस मिनस्ट्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU की तरफ से 30 अप्रैल को मां काली की फोटो शेयर की गई है. इसमें देखा जा सकता है कि मां काली को हॉलीवुड की एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है. तस्वीर में काली माता के चेहरे पर ब्लास्ट से हुआ धुआं नजर आ रहा है. तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही है. साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला है.
भारतीयों को नाराज करने का जोखिम
इस फोटो को देखने के बाद भारतीय हिंदू कह रहे है कि यूक्रेन भारतीयों को इसलिए टारगेट कर रहा है क्योंकि भारत की तरफ से उन्हें जंग में मदद नहीं मिली है. कुछ यूजर्स इसे भारत और रूस के बेहतर संबंध के बाद यूक्रेन की बौखलाहट बता रहे हैं. यूक्रेन ने फोटो कैप्शन में 'वर्क ऑफ आर्ट' लिखा हुआ है. यूक्रेन की इस हरकत के बाद भारतीय यूजर्स एलन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि रूस के साथ जंग में यूक्रेन बुरी तरह तबाह हो चुका है. ऐसी स्थिति में भारत को भी नाराज करना उसे और मुश्किल में डाल सकता है.