Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में देश के गृह मंत्री (home Minister) और तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं 29 लोग घायल हुए हैं. हेलीकॉप्टर, कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा. गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की (Interior Minister Denis Monastirsky), उप गृह मंत्री येवेन येनिन और गृह मंत्रालय के राज्य सचिव यूरी लुबकोविच की इस हादसे में मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक हादसा था या रूस की तरह से किए किसी हमले का परिणाम.
यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया कि कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में आपातकालीन सेवा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जान गंवाने वाले लोगों में 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. यूक्रेन 11 महीने से अधिक समय से रूस के आक्रमण का सामना कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Lucile Randon: नहीं रहीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला ल्यूसिल रैंडन, दोनों विश्वयुद्ध की थी चश्मदीद