भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इनदिनों नए विवाद में घिर गए हैं. ये विवाद उनके पेन को लेकर है, (Rishi Sunak pen controversy) इंग्लैंड के प्रधानमंत्री सुनक अपनी रोजमर्रा के कामों के लिए एक ऐसे पेन का इस्तेमाल करते हैं जिससे लिखे शब्दों को मिटाया भी जा सकता है. इस पेन में खास तरह के इंक का इस्तेमाल होता है जिसे जरूरत पड़ने पर मिटाया भी जा सकता है. द गार्जियन अखबार ने इसका खुलासा करते हुए इसे ब्रिटेन में गोपनीयता के लिहाज से बड़ा खतरा बताया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि अक्सर ऋषि सुनक ‘पायलट-वी’ पेन का इस्तेमाल करते देखा गया है. इस पेन से लिखे गए शब्दों को मिटाया भी जा सकता है. यहां तक कि इस पेन से सुनक को कैबिनेट नोट, सरकारी दस्तावेजों और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान कागजात पर हस्ताक्षर करते हुए भी देखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेन के लोगो से पता चलता है कि इसमें लिखे को मिटाने की क्षमता (ट्रेडमार्क) है. कंपनी की तरफ से इसकी मार्केटिंग करते वक्त कहा गया कि उन लोगों के लिए यह पेन काफी अच्छा है जो इंक से लिखने की प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि अगर आप गलती करते हो तो इंक को मिटाया जा सकता है. इससे ब्रिटेन में विवाद बढ़ गया है. हालांकि इस मामले में पीएम दफ्तर की तरफ से सफाई भी दी गई है. इसमें कहा गया है कि पीएम ऋषि सुनक पेन के ‘मिटाने’ वाले फीचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पीएम मुनक के प्रेस सचिव ने कहा “यह सिविल सेवा द्वारा प्रदान किया गया और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला एक पेन है. प्रधान मंत्री ने कभी भी इरेज़ फ़ंक्शन का उपयोग नहीं किया है और न ही वह करेंगे,”