ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. इस बार उनकी मुसीबत बनी है पालतू कुत्ते (pet dog) को लेकर बने नियम. दरअसल ऋषि सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना चेन बांधे कुत्ते को घुमाते हुए देखा गया. जबकि इस पार्क में साफ निर्देश दिए गए हैं कि जानवरों को घुमाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है. इस बीच पीएम सुनक का कुत्ता नोवा पुलिसकर्मी को देखकर भौंकने भी लगा. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने प्रधानमंत्री सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति से बात की और फिर कुत्ते को लिश से बांधा गया.
इससे पहले भी पीएम सुनक पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है.