Britain: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक (Rishi sunak) हार गए हैं. प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) ने जीत दर्ज की है. वे ही ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री (Prime Minister) होंगी. आखिरी चरण में लिज ट्रस को 81 हजार 326 वोट हासिल हुए हैं. वहीं ऋषि सुनक को 60 हजार 399 वोट ही मिले. ट्रस को सोमवार शाम ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का नेता चुना गया. ट्रस 6 साल में इस देश की चौथी पीएम होंगी.
चुनाव जीतने के बाद लिज ट्रस ने कहा कि मैं एक बोल्ड प्लान पेश करूंगी. लिज ट्रस ने दावा किया कि वह करों में कटौती और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को मजबूत (Will cut taxes and strengthen the British economy) करने के लिए एक बेहतर योजना देंगी.
यह भी पढ़ें: UK Heatwave: ब्रिटेन में प्रचंड गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, तापमान 40 डिग्री पर पहुंचा
बता दें लिज ट्रस की जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. 47 साल की ट्रस इस समय ब्रिटेन की विदेश मंत्री हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ीं ट्रस के पिता गणित के प्रोफेसर और मां एक नर्स थीं. 2010 में ट्रस पहली बार सांसद चुनी गईं.