UK News: यूके में एक शख्स की रेस्टोरेंट में बटर चिकन (butter chicken) खाने से मौत हो गई. शख्स ने बटर चिकन का एक निवाला जैसे ही खाया उनकी हालत बिगड़ने लगी, बाद में उनकी जान चली गई. दरअसल, 27 साल के जोसेफ हिगिन्सन को पहले से ही नट्स और बादाम से एलर्जी थी. इसे एनाफिलेक्सिस कहा जाता है. इसी वजह से बटर चिकन खाने से जोसेफ को जानलेवा एलर्जी हुई और उनकी मौत हो गई.
ग्रेटर मैनचेस्टर के रहने वाले जोसेफ हिगिन्सन को नट्स से अपनी एलर्जी के बारे में पता था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने टेकअवे भोजन में एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों की भी खोज की थी.
डिजिटल समाचार पोर्टल मिरर के अनुसार, रेस्टोरेंट ने 'स्पष्ट रूप से संकेत' दिया कि डिश में नट्स थे. इस घटना के बाद शख्स की बहन ने कहा कि ''एलर्जी से पीड़ित लोगों को हमेशा स्थिति को गंभीरता से लेना चाहिए.''
Rupert Murdoch Marriage: 92 साल की उम्र में शादी करेंगे रूपर्ट मर्डोक, 5वीं बार बनेंगे दूल्हा