Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप के बाद से हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं. भारत सरकार ने राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम को तुर्किए भेजा है. शुक्रवार यानी 10 फरवरी को NDRF ने मलबे से एक बच्ची को रेस्क्यू किया है. इस बच्ची की उम्र महज 8 साल है. बचावकर्ताओं ने अब तक मलबे से दो लोगों की जान बचाई है और 13 शव निकाले हैं.
NDRF का बचाव अभियान 7 फरवरी से तुर्की के प्रभावित इलाकों में जारी है. इस राहत और बचाव कार्य का नाम 'ऑपरेशन दोस्ती' रखा गया है. बता दें तुर्की और सीरिया में अब तक 24680 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करीब 75 हजार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: मध्य प्रदेश के दीपेंद्र बने तुर्की के मददगार, सबके लिए खोले अपने होटल के दरबाजे