Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में हाल ही में आए भूकंप ने तबाही मचा दी है, और इस त्रासदी में जान गंवानेवालों की संख्या (Death Toll) भी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवाजी पर टिप्पणी, कंगना से मुलाकात...पूर्व राज्यपाल कोश्यारी का विवादों से पुराना नाता
इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) ने इस विनाशकारी भूकंप में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मलबे दिख रहे हैं उससे साफ है कि यह आंकड़ा 50 हजार से ऊपर जा सकता है. हालांकि, भूकंप में आधिकारिक मृतकों की संख्या की बात करें तो तुर्की में 24,617 और सीरिया में 3,574 हैं.