Turkey Presidential Election: तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election: ) नतीजों का ऐलान तो हो गया लेकिन देश को अभी भी नया राष्ट्रध्यक्ष नहीं मिला है. दरअसल, सोमवार को तुर्की (Turkey ) के चुनाव आयोग ने नतीजों का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि जीत के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिले हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि रन ऑफ राउंड (Runoff Round) के चुनाव कराए जाएंगे. इसमें दोनों पहले और दूसरे स्थान के नेताओं की बीच चुनाव के लिए फिर से वोटिंग होगी. रन ऑफ राउंड का यह मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एर्दोगन और उनके प्रतिद्वंद्वी कलचदारलू (President Erdogan and his rival Kalchdarlu) के बीच होगा. बता दें कि तुर्की में दूसरे राउंड की वोटिंग 28 मई को होगी.
राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन को मिला 49.4 फीसदी वोट
तुर्की में अगर किसी उम्मीवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो दो सप्ताह के भीतर दो सबसे अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच 'रन ऑफ राउंड' कराया जाता है. गौरतलब है कि एर्दोगन पहले राउंड में चुनाव जीतते-जीतते रह गए और उन्हें 49.4 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कलचदारलू को 45 फीसदी वोट हासिल हुआ है.