तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Earthquake) में अबतक करीब 26 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच खबर है कि तुर्की में आए भूकंप में एक भारतीय युवक ने भी अपनी जान गंवाई है. भारतीय युवक का शव पांच दिन बाद होटल के मलबे के नीचे मिला है.
तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता भारतीय युवक विजय कुमार की डेड बॉडी मिली है. वो उत्तराखंड के रहने वाले थे और बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए थे. विजय कुमार के शव को भारत लाने की तैयारी की जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Turkiye Earthquake: तुर्की में देवदूत बना NDRF, मलबे से 8 साल की एक बच्ची को निकाला...Video वायरल