Turkey Earthquake: तुर्की में आए भूकंप की भयानक तस्वीरें खूब वायरल (viral video) हो रही हैं. इसी कड़ी में गजियांटेप के एक अस्पताल (hospital) का वीडियो वायरल हो रहा है. नर्स (Nurse) भूकंप के दौरान अस्पताल में नवजात शिशुओं (newborn babies) की रक्षा कर रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं भूकंप के कारण जैसे ही चीजें हिलने लगती हैं तभी दोनों नर्स ICU में प्रवेश करती हैं. दोनों बेबी इन्क्यूबेटर्स (baby incubators) को मजबूती से पकड़े नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: 50 हजार से ऊपर जा सकता है मृतकों का आंकड़ा, UN राहत एजेंसी ने जताई आशंका
इस वीडियो को तुर्की की राजनेता फातमा साहिन (Fatma Sahin) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इन दो नर्सों की पहचान डेवलेट निजाम और गजव्ल कैलिस्कन के रूप में हुई है.