अमेरिका (America) के 8 राज्यों में 60 से ज्यादा छोटे-बड़े तूफान टॉरनेडो (Tornado) ने भारी तबाही मचाई है. इससे करीब 8 करोड़ लोगों की जिंदगियों पर असर पड़ा है. हालात से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों में इमरजेंसी (emergency) लगाई गई है. अरकंसास में कई घर और शॉपिंग सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए यहां एक स्कूल की छत उड़ गई. सबसे ज्यादा 7 मौत टेनेसी प्रांत में हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब टॉरनेडो उनके इलाके से गुजरा तो वो बाथरूम मे छुप गये. इस दौरान तबाही का मंजर पीछे छोड़ गया. बड़े बड़े पेड़ गिर गए और घरों के दरवाजे, खिड़कियां टूट गईं.
Tornado In US: अमेरिका में टॉरनेडो ने मचाई तबाही, कई राज्यों में तबाही का आलम, अब तक 21 लोगों की मौत
अकेले इंडियाना में ही करीब 3000 घरों को नुकसान पहुंचा और हजारों घरों की बिजली गुल है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.